असम में कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल का वार, कहा असम को RSS के चड्डी वाले नहीं चलाएंगे

ख़बरें अभी तक । कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर आज राहुल गांधी ने असम में रैली की. इस मौके पर राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने पुर्वोतर राज्य में उस समय रैली की है जब असम व अन्य राज्यों में CAA को लेकर कड़ा विरोध चल रहा है. इस मौके पर रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘नफरत और गुस्से से असम आगे नहीं बढ़ेगा. खुशी और दुख में मैं आपके साथ खड़ा हूं. राहुल ने बीजेपी पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी हमारी संस्कृति और इतिहास पर हमला कर रही है. आज भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. पीएम मोदी का काम नफरत फैलाने वाला और देश को बांटने वाला है.’ साथ ही उन्होंने कहा कि असम को नागपुर नहीं चलाएगा, असम को RSS की चड्डी वाले नहीं चलाएंगे. असम को असम की जनता चलाएगी.राहुल गांधी ने कहा, ‘चुनावों से पहले मैंने भविष्यवाणी की थी कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो असम में एक बार फिर हिंसा होगी, दुख की बात है कि यह सच हो गया.