भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग-27 दी गई अंतिम विदाई

ख़बरें अभी तक। भारतीय वायुसेना के खेमे से लड़ाकू विमान मिग-27 को आज (27 दिसम्बर, 2019) अंतिम विदाई दी गई। मिग-27 लड़ाकू विमान ने 1999 के कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इसके लिए मिग-27 को ‘बहादुर’ नाम दिया गया था। आपको बता दें कि राजस्थान के जोधपुर एयरबेस में 7 लड़ाकू विमानों ने अपनी आखिरी उड़ान भरी है। विदाई के दौरान मिग-27 को सलामी भी दी गई।

मिग-27 ने तीन दशक तक भारत की वायुसेना की सेवा की। इस दौरान वायुसेना के कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे।सात लड़ाकू विमानों वाले इस स्क्वाड्रन को 31 मार्च 2020 को नम्बर प्लेटेड किया जाएगा। जोधपुर एयरबेस पर हुई इस डी-इंडक्शन सेरेमनी में वायुसेना के कई अधिकारी मौजूद रहे। इस समारोह की अध्यक्षता दक्षिण पश्चिमी एयर कमांड के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल एस के घोटिया ने की। वायुसेना में अब मिग-27 की जगह मिग-21 लड़ाकू विमान ने ले ली है।