कुल्लू के ढालपुर मैदान में फुटबॉल में दम दिखाएंगे खिलाड़ी, जिला भर की 16 टीमें ले रही भाग

ख़बरें अभी तक। जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में आगामी 3 दिनों तक खिलाड़ी फुटबॉल प्रतियोगिता में अपना दम दिखाएंगे। 3 दिनों तक चलने वाली जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जिला कुल्लू फुटबॉल संघ द्वारा तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता के द्वारा किया गया। वहीं जिला कुल्लू फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों द्वारा डीएसपी कुल्लू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 3 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में जिला भर के 16 टीमों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में रोचक बात यह है कि इसमें एक टीम में 5 खिलाड़ी भाग ले पाएंगे और फुटबॉल कोर्ट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों की संख्या सिर्फ 10 ही रहेगी।

वहीं लड़कियों के लिए भी इस फुटबॉल प्रतियोगिता में मैच व्यवस्था की गई है। डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में छात्र जैसे ही फ्री होता है तो वह मोबाइल से चिपक कर रह जाता है। जिस कारण ना तो छात्र का शारीरिक विकास हो पाता है और ना ही वह मानसिक रूप से स्वस्थ रह पाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में छात्रों को खाली समय गुजारने के लिए खेल ही एक बेहतर विकल्प है। खेलों के माध्यम से जहां उनका शरीर का संपूर्ण विकास होता है वहीं वे अब भविष्य में भी खेलों के माध्यम से अपना करियर संवार सकते हैं। वहीं जिला कुल्लू फुटबॉल संघ के महासचिव पवन ठाकुर ने कहा कि 28 दिसंबर को इस प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीमों को संघ द्वारा पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया जाएगा।