सरकारी स्कूलों में अब मेहमानों को नहीं दिए जाएंगे टोपी और शॉल, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने लगाई रोक

ख़बरें अभी तक। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सरकारी स्कूलों में मनाएं नजाने वाले सभी समारोह में शॉल टोपी और अन्य तरह के तोहफे आदि देने पर रोक लागये जाने के आदेश जारी किए है। शिक्षा मंत्री ने इस आदेश का तुरन्त पालन करने को विभाग को आदेश जारी किये है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि इससे सरकारी पैसा बचेगा और इसका किसी अन्य बेहतर काम के लिए सदुपयोग किया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि भविष्य में अब किसी भी सरकारी स्कूकों में इस तरफ की गतिविधियों पर रोक रहेगी जो समाज मे एक बढ़िया संदेश देने के साथ पैसों की बर्बादी को भी रोकेगा। शिक्षा मंत्री ने शिमला के खलीनीके सरकारी स्कूल भवन की आधारशिला रखी और समयबद्व तरीक़े से स्कूल भवन बन जाने की उम्मीद जताई। करीब पौने तीन करोड़ की लागत से बनाने वाले स्कूल भवन के शिलान्यास के मौके पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षणिक सनस्थनों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था की ज़रूरत बताई।