दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी,कोहरे में दृश्यता हुई कम

खबरें अभी तक। दिल्ली-एनसीआर में ठंड का प्रकोप जारी है। इसी बीच मौसम विभाग के अनुमान को मानें तो अभी कुछ ओर दिन ठिठुरन वाली ठंड रहने वाली है। वहीं रविवार यानि 22 दिसंबर को भी तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे रहा। राजधानी दिल्ली के लोग काफी दिनों से हाड़ कपाने वाली ठंड का सामना कर रहे हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुए हिमपात और पहाड़ों से आने वाली हवाओं के चलते आने वाले काफी दिनों तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

वहीं मौसम विभाग के सफदरजंग स्थित केंद्र में रविवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस देखा गया जो सामान्य से सात डिग्री कम मालूम हुआ। जबकि न्यूनतम पारा 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ऐसे तापमान वाले दिन को मौसम विभाग गंभीर ठंडा दिन माना गया। आपको बता दें कि तापमान पांच डिग्री रहने के आसार है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 15 डिग्री से कम रहने और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली में रविवार यानि कल सुबह घना कोहरा छाया रहा। जिस कारण कई इलाकों में दृश्यता कम दिखी।पालम स्थित केंद्र में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता का स्तर 50 मीटर व सफदरजंग स्थित केंद्र में 150 मीटर तक रह गया था। वहीं  ठंड बढ़ने से प्रदूषण में काफी राहत प्राप्त हुई है।