CAA: प्रदर्शनकारियों को हटाने जैसे ही आई पुलिस,लोग करने लगे जन गण मन अधिनायक…. का गान

खबरें अभी तक। नागरिकता संशोधन के खिलाफ हर तरह-तरह से प्रदर्शन जारी है। बता दें कि दिल्ली के जामिया और सीलमपुर में हिंसक प्रदर्शन के बाद गुरुवार को प्रदर्शन की एक अगल तस्वीर देखने को मिली गई। साथ ही देर शाम तक जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को उठाने के लिए पुलिस पहुंच गई। इस बीच पुलिस को देखते ही प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाना शुरू कर दिया। राष्ट्रगान सुनते ही किसी भी पुलिसवाले ने उन्हें हाथ तक नहीं लगाया,बल्कि सभी पुलिसवाले भी सावधान होकर प्रदर्शन करने वालों के साथ राष्ट्रगान गाने लगे।

वहीं गुरुवार को रायसीना मार्ग और संसद मार्ग के बीच का रोड प्रदर्शनकारियों की भीड़ से भर गया था। 3 हजार से अधिक युवा और सीनियर सिटिजन वहां जमा हो गए थे। आइसा, सीपीआई, सीपीएम, केवाईसी के अलावा जेएनयू, जामिया मीलिया इस्लामिया, दिल्ली यूनिवर्सिटी, ऐमिटी यूनिवर्सिटी और पूर्वोत्तर राज्यों के स्टूडेंट्स नारेबाजी कर रहे थे। प्रदर्शन में लगभग सभी ने हाथ में नारे लिखी तख्तियां पकड़ी हुई थी।