नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कुरुक्षेत्र में लोगों ने जताया विरोध

खबरें अभी तक। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में विभिन्न संगठनों के लोग आज लामबंद हुए और उन्होंने सड़कों पर उतर कर नारेबाजी की और कहा कि यह नागरिकता संशोधन बिल संविधान विरोधी है, और यह एक बहुत खतरनाक बिल है। जन संघर्ष मंच की कुमारी उषा ने कहा कि आज काकोरी के शहीदों का समृति दिवस भी है और देश की आजादी में मुस्लिम समुदाय से जुड़े लोगों ने कुर्बानियां दी उन्होंने कहा कि यह कानून रद्द होना चाहिए।

जन संघर्ष मंच नेत्री कुमारी सुदेश ने कहा कि जन संघर्ष मंच ,एसएफआई, आवाज मंच , प्रगतिशील युवा मंच सहित कुछ अन्य समान विचारधारा के लोग एकत्रित हुए हैं और नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे हैं उन्होंने कहा कि देश की आजादी में सब वर्गों का योगदान रहा और यह कानून एक वर्ग विशेष के खिलाफ लाया जा रहा है और वह इस कानून की निंदा करने के साथ-साथ जामिया मिलिया विश्विद्यालय अलीगढ़ विश्वविद्यालय और जेएनयू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।