वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में PNB का मुनाफा 11.1 फीसदी बढ़ा

खबरें अभी तक। वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 11.1 फीसदी बढ़कर 230.1 करोड़ रुपए हो गया है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 207.2 करोड़ रुपए रहा था. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय 6.9 फीसदी बढ़कर 3,989 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में पीएनबी की ब्याज आय 3,730.8 करोड़ रुपए रही थी.

तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में पीएनबी का ग्रॉस एनपीए 13.31 फीसदी से घटकर 12.11 फीसदी रहा है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में पीएनबी का नेट एनपीए 8.44 फीसदी से घटकर 7.55 फीसदी रहा है.

रुपए में पीएनबी के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 57,630 करोड़ रुपये से घटकर 57,519.4 करोड़ रुपए रहा है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में पीएनबी का नेट एनपीए 34,570.2 करोड़ रुपए से घटकर 34,075.7 करोड़ रुपए रहा है.

रुपए में पीएनबी के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 57,630 करोड़ रुपये से घटकर 57,519.4 करोड़ रुपए रहा है. तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में पीएनबी का नेट एनपीए 34,570.2 करोड़ रुपए से घटकर 34,075.7 करोड़ रुपए रहा है.