नागरिकता संशोधन कानून के विरोध से दिल्ली जाम, लोगों ने सड़कों पर छोड़ी गाड़ियां

ख़बरें अभी तक । नागरिकता संशोधन कानून के विरोध से दिल्ली में आम लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. दिल्ली में जाम के चलते हजारों गाड़ियां जाम में फंस गई है. हालत इतने गंभीर हो गए है कि लोगों ने अपनी गाडियों को सड़कों पर ही छोड़ दिया है. दिल्ली-एनसीआर से सटे बॉर्डर वाले इलाकों में भारी जाम लग गया है. बार्डर पर सबसे ज्यादा जाम नोएडा-डीएनडी मार्ग, महरौली-गुरुग्राम (एमजी रोड) और दिल्ली गुरुग्राम नेशनल हाईवे-8 पर देखने को मिला. नागरिकता कानून को लेकर विरोध बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली में दिन प्रतिदिन हालात खराब होते जा रहे है. सरकार ने दिल्ली के कुछ इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही यूपी में भी आज इस कानून के विरोध में हिसंक प्रदर्शन हो रहे है.