दिल्ली के बाद यूपी में भी CAA का विरोध, यूपी रोडवेज की 4 बसों को लगाई आग

ख़बरें अभी तक । नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में बवाल कम होता नज़र नही आ रहा है. दिल्ली के बाद यूपी में भी इसका विरोध होने लगा है. इसके साथ ही दिल्ली के कुछ इलाकों में अब मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही कॉलिंग और एसएमएस सेवा को भी रोक दिया गया है. लखनऊ में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस पर पथराव किया और नारेबाजी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. बताया जा रहा है कि आज सुबस से लखनऊ में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. हिसंक प्रदर्शन को लेकर दिल्ली में 19 मेट्रों स्टेशनों को बंद किया गया है. उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा भड़की और प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की 4 बसों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा संभल में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की.