हिमाचल में बर्फबारी के बाद बढ़े सैलानी, शिमला, मनाली के होटल पैक

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में चार दिनों तक बर्फबारी के बाद विंटर सीजन की एंट्री हुई है. बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी अधिक बढ़ गया है. हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है.15 दिसंबर तक अमूमन होटलों की ऑक्यूपेंसी 10 से 15 फीसदी रहती है, लेकिन इस बार बर्फ की चाह में सैलानी दौड़े चले आ रहे हैं. प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों में सैलानियों की संख्या 40 फीसदी तक बढ़ गई है. मनाली, शिमला, डलहौजी और धर्मशाला में खाली रहने वाले होटल पैक होने लगे हैं. फिलहाल दो दिनों से प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में फिर से मौसम करवट ले सकता है व प्रदेश में बारिश व बर्फबारी हो सकती है.