लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे होंगे देश के नए सेना प्रमुख

ख़बरें अभी तक। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे देश के नए सेना प्रमुख होंगे. भारतीय सेना प्रमुख जरनल बिपिन रावत की जगह अब मनोज मुकुंद नरवणे कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को सेवानिवृत होने वाले हैं. वहीं उप थल सेनाध्यक्ष के रुप मे कार्य भार संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे सेना की पूर्वी कमान संभाल रहे थे.

लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे का कमीसन जून 1980 में सिख लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट की 7 वीं बटालियन में हुआ था. वह जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन और श्रीलंका में इंडियन पीस कीपिंग फोर्स का भी हिस्सा थे और तीन साल तक म्यांमार में भी रहे.लेफ्टिनेंट जनरल नरवणे NDA और IMA से पासआउट हैं.