हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने मार्च में होने वाली दसवीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च 2020 से शुरू होगी। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया है कि डेटशीट को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति होने पर स्कूल प्रमुख अपने सुझाव देकर डेटशीट में बदलाव करवा सकते हैं। किसी अध्यापक, विद्यार्थी या प्रिसिंपल का प्रस्ताव या सुझाव हो तो लिखित में बोर्ड कार्यालय को ई-मेल से 20 दिसंबर तक भेज सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, दसवीं की रेगुलर तथा ओपन स्कूल की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होंगी। सुबह 8:45 से 12 बजे रेगुलर बच्चों का एग्जाम होगा। ओपन स्कूल की परीक्षा सायंकालीन सत्र में दोपहर बाद 1:45 से 5 बजे तक होगी। 12वीं की डेटशीट12वीं की परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होगी।

दसवीं की डेटशीट…….

6 मार्च (शुक्रवार) अंग्रेजी की परीक्षा

9 मार्च (सोमवार) संस्कृत उर्दू/पंजाबी/तमिल, तेलुगू का एग्जाम होगा

11 मार्च (बुधवार) को हिंदी

13 मार्च (शुक्रवार) को मैथ्स

16 मार्च (सोमवार) को सोशल साइंस

17 मार्च (मंगलवार) को फायनेंशियल लिटरेसी

18 मार्च (बुधवार) आईटी

20 मार्च (शुक्रवार) कला-ए, संगीत (वोकल और वाद्य), होम साइंस, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, ऑटोमोबाइल, सिक्योरिटी, रिटेल, आइटीईएस, एग्रीकल्चर, ट्रेवल टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई का एग्जाम लिया जाएगा।

12वीं की डेटशीट………

5 मार्च (वीरवार) को इंगलिश

6 मार्च (शुक्रवार) को फ्रेंच/उर्दू

7 मार्च (शनिवार) पॉलीटिकल साइंस

9 मार्च (सोमवार) बायोलॉजी और बिजनेस स्टडीज

11 मार्च (बुधवार) संगीत

12 मार्च (वीरवार) कैमिस्ट्री और हिंदी

13 मार्च(शुक्रवार) साईकोलॉजी

14 मार्च (शनिवार) ईकॉनोमिक्स

16 मार्च (सोमवार) पब्लिक ऐड

17 मार्च (मंगलवार) अकाउंटेंसी हिस्ट्री और फिजिक्स

18 मार्च (बुधवार) संस्कृत

19 मार्च (वीरवार) मैथ्स

20 मार्च (शुक्रवार) ह्यूमन ईकोलॉजी और फैमिली साइंस

21 मार्च (शनिवार) फिजीकल एजुकेशन और योग

23 मार्च (सोमवार) कंप्यूटर साइंस

24 मार्च (मंगलवार) ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, आईटी, सिक्योरिटी, रिटेल, एग्रीकल्चर, ट्रेवल एंड टूरिज्म, टेलीकॉम, फिजिकल एजुकेशन, बीएफएसआई, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट का एग्जाम होगा।

25 मार्च (बुधवार) को जियोग्राफी, सोशोलॉजी

27 मार्च (शुक्रवार) फाइनेंशियल लिटरेसी

28 मार्च (शनिवार) डांस, फाईन आर्टस की परीक्षा निर्धारित की गई है।