दिल्ली के सीलमपुर में पुलिस पर पथराव, सड़क और कई मेट्रो स्टेशन बंद

ख़बरें अभी तक । नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश में भारी विरोध हो रहा है. दिल्ली में आज फिर से लोगों ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर भारी पथराव किया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भी बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है कि भेदभाव वाले संविधान विरोधी नये नागरिकता कानून को वापस लिया जाए. इस दौरान जमकर बवाल हो रहा है. गाड़ियों के शीशे तोड़े जा रहे हैं. पथराव में कुछ पुलिसवाले और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है. प्रदर्शन के कारण सीलमपुर से जाफराबाद सड़क को बंद कर दिया गया है. भीड ने कई बसों मे तोड़फोड़ की. पुलिस ने पूरे इलाकों के घेरकर ऑपेरशन शुरू दिया है. प्रदर्शन के कारण सीलमपुर, जफरबाद, वेलकम के मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. इन मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो नहीं रूक रही है.