हिमाचल विधानसभा के शीत सत्र में पिछले 15 साल में सबसे अधिक कार्यवाही चलने का नया रिकॉर्ड बना

ख़बरें अभी तक। Himachal winter session 2019: हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र धर्मशाला में कुल 326 प्रश्न पूछे गए। इसमें 220 तारांकित और 106 अतारांकित शामिल हैं। नियम -61 के तहत 1 प्रस्ताव, नियम-62 के तहत 10 प्रस्ताव, नियम- 61 के तहत 1 प्रस्ताव, नियम 130 के तहत 5 प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

इसके अतिरिक्त नियम 101 के तहत पिछले सत्र में प्रस्तुत संकल्प पर भी चर्चा हुई। छह दिन सदन में 28 घंटे 50 मिनट कार्यवाही चली। पिछले 15 साल में यह सबसे अधिक कार्यवाही चलने का नया रिकॉर्ड बन गया है। शीत सत्र अभी तक चार दिन का होता था, लेकिन इस बार छह दिनों तक कार्यवाही चली।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सत्र के दौरान जानकारी दी कि चारों विधेयकों को पारित किया गया। विधानसभा नियमों के तहत साल में 35 सिटिंग का होना अनिवार्य है लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते 4 सिटिंग कम हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के चलते बजट सत्र कम करना पड़ा। कोशिश की जा रही थी कि सभी सिटिंग हो, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अगले साल इसका ध्यान रखा जाएगा।