Realme X50 जनवरी में होगा लॉन्च,ये है इसके खास फीचर्स

खबरें अभी तक। Realme X50 जो कि कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है। उसे 25 जनवरी 2020 से पहले लॉन्च किया जानें की बात सामने आई है। इस फोन को डुअल मोड 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं किस तारीख को इसे लॉन्च किया जाना है, इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

अगर बात करें फोन के बारें में तो फोन होल-पंच डिज़ाइन, डुअल सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर से लैस होकर ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। यह जानकारी वीबो पर एक डिजिटल ब्लॉगर ने दी है। जिसमें बताया गया कि Realme X50 5G को चीन में चीनी स्प्रिंग फेस्टिवल यानी 25 जनवरी 2020 से पहले लॉन्च किया जाएगा। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस फोन को 17 दिसंबर को आयोजित होने वाले इवेंट में लॉन्च कर सकती है।

Realme X50 5G के फीचर्स- इस फोन में 6.44 इंच एमोलेड डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ ग्रहकों के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हो सकते हैं, इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर होने की संभावना है। इसमें 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।