हिमाचल में बारिश व बर्फबारी से लोगों की मुश्किलें बढ़ी, कई जगहों पर यातायात ठप

ख़बरें अभी तक।  हिमाचल में हो रही भारी बर्फबारी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि बारिश व बर्फबारी से प्रदेश की कई सड़के बंद हो गई है. प्रदेश में अभी भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इससे किन्नौर जिले की कई ग्रामीण सड़कें बंद होने से बसों की आवाजाही ठप हो गई है. जिले के रिकांगपिओ सहित अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है. रोहडू उपमंडल के 50 प्रतिशत रूट बसों के लिए बंद हैं. राजधानी शिमला और कुफरी में सीजन की पहली बर्फबारी से यातायात व्यवस्था ठप हो गई है. राजधानी का अपर शिमला से संपर्क कट गया है। शुक्रवार को अपर शिमला के 80 से ज्यादा रूट ठप रहे। एचआरटीसी और कई निजी बसें रास्ते में फंसी हैं.