ब्रिटेन चुनाव: बोरिस जॉनसन बने ब्रिटेन के नए पीएम

ख़बरें अभी तक। ब्रिटेन चुनाव में बोरिस जॉनसन की पार्टी कंजरवेटिव पार्टी ने जीत हासिल कर ली है. 650 में से 337 सीटों पर जॉनसन की पार्टी ने जीत चुकी है. वहीं लेबर पार्टी 200 साटों पर ही सिमट गई है. ब्रिटेन में 650 सीटों वाले संसद में कंडरवेटिव पार्टी ने बहुमत के लिए 326 सीटों का आंकड़ा हासिल कर लिया है. पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि उन्हें अब एक नया जनादेश मिला है जिससे वह ब्रिटेन को यूरोपीय यूनियन से अलग करने वाली ब्रेक्जिट को लागू कर सकेंगे.