जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन फैसलों पर लगी मुहर

ख़बरें अभी तक । हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है. तपोवन के विधानसभा परिसर में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लिया गया कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद में मारे गए लोगों के आश्रितों को भी करुणामूलक आधार पर नौकरी दी जाएगी. इसके साथ ही कांगड़ा के सुलह में बहुतकनीकी कॉलेज खोलने को मंजूरी दी. इसके अलावा धौलाकुआं में बन रहे आईआईएम के लिए भी केंद्र के नाम जमीन का स्थानांतरण करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ कैबिनेट ने भारत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक वर्ष 2017-18 के प्रतिवेदन को विधानसभा के पटल में रखने को भी मंजूरी दी है. बता दें कि इन दिनों धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का शीत सत्र चल रहा है. विधानसभा के शीत सत्र के साथ ही जयराम ठाकुर ने कैबिनेट की बैठक भी विधानसभा परिसर में ही की.