हिमाचल प्रदेश के समूचे क्षेत्रों में बर्फबारी का क्रम निरन्तर जारी

ख़बरें अभी तक। मंडी जिला में मौसम ने करवट ले ली है जिसके चलते दो दिनों से मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इसके साथ ही मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में वीरवार रात से बर्फबारी जारी है। जिला के सराज, नाचन, करसोग व द्रंग विधानसभा की चोटीयों पर देर रात बर्फबारी दर्ज की गई है। हालांकि अभी इन स्थानों पर बारिश का दौर जारी है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में अगर मौसम खराब बना रहा तो और ज्यादा बर्फबारी हो सकती है। मंडी के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पराशर, कमरूनाग व शिकारी माता मंदिर में अनुमानन 2 से 3 फीट तक बर्फबारी हुई है। इसके साथ ही सराज के ही शैटाधार, गाड़ागुशैणी, मगरूगला व भुलाह में लगभग डेढ फीट तक ताजा बर्फबारी हुई है। हालांकि मौसम अभी भी खराब बना हुआ है लेकिन बर्फबारी केवल ऊपरी इलाकों में पहाड़ों पर ही हो रही है। यहां के लोगों की मानें तो अच्छी बर्फबारी की शुरूआत हुई है और आने वाले समय में यह बर्फबारी सेब के बागवानों व सब्जी उगाने वाले किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहेगीवहीं मनाली सहित समूचे क्षेत्र में बर्फबारी का क्रम निरन्तर जारी। पर्यटन स्थल गुलाबा, कोठी और सोलंग नाला में जमकर बर्फबारी हो रही है। स्थानीय लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं और अलाव का सहारा ले रहे हैं। वीरवार सुबह से घाटी में हो रही बर्फ़बारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है। पारा शून्य से नीचे लुढ़क गया है।