असम में हिसंक प्रदर्शन, 10 जिलों में इंटरनेट सेवा पर रोक , एयरपोर्ट पर फंसे रहे सीएम

ख़बरें अभी तक । लोकसभा में पेश किए गए नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ पूर्वोत्तर के राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन चल रहा है. हालात बिगड़ने के बाद असम के 10 जिलों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं. शाम 7 बजे से अगले 24 घंटे के लिए असम में मोबाइल सेवाएं रोक दी गई हैं. असम के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शनों की बात सामने आई है. वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल गुवाहाटी एयरपोर्ट के बाहर हो रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के बीच करीब 20 मिनट तक फंसे रहे. मुख्यमंत्री का काफिला बाहर नहीं निकल सका. दरअसल सर्बानंद सोनोवाल तेजपुर से लौट रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के आवास को भी घेर लिया था.