हिमाचल में कल अधिकतर क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी, शुक्रवार को यलो अलर्ट

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में वीरवार व शुक्रवार को बारिश व बर्फबारी के आसार है. वहीं रोहतांग में बुधवार को की सफेद चादर पहाड़ों पर बिछ गई है. वीरवार को पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट और शुक्रवार को चार जिलों कुल्लू, शिमला, किन्नौर, लाहौल-स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश सरकार को खराब मौसम को देखते हुए एहतियात बरतने की सलाह दी है. प्रदेश में 16 दिसंबर तक मौसम खराब रहने के आसार हैं. इस बारिश व बर्फबारी के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. मौसम खराब रहने से अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई. आने वाले दिनों में पारा और लुढ़कने के आसार हैं.