लाहौल-स्पीति: कांग्रेस का सरकार को अल्टीमेटम, जल्द बहाल हो हेलीकॉप्टर सेवा नहीं तो होगा प्रदर्शन

ख़बरें अभी तक। लाहौल घाटी का प्रवेश द़वार रोहतांग दर्रा में पिछले दिनों हुई बर्फवारी की बजह से नियमित वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। हालांकि सीमा सड़क संगठन चार वार रोहतांग दर्रे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल चुका है लेकिन तेज बर्फीली हवायें रोहतांग दर्रे के सड़क मार्ग से बर्फ हटाने में दिक्कतें पेश कर रही है। वहीं इन दिनों वाहनों के माध्यम से दर्रे को पार करना जोखिम भरा हो गया है। सड़क मार्ग फिसलन भरा होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

वहीं रोहतांग दर्रा सडक मार्ग अधिकारिक तौर पर 15 नवम्बर के बाद बंद माना जाता है। वहीं रोहतांग सुरंग से घाटी के लोगों की आवाजाही को अधिकारिक तौर पर 25 नवम्बर से बंद कर दिया है ऐसे में घाटी के लोगों की आस हेलीकॉप्टर सेवा पर टिक गई है। लेकिन सरकार हेलीकॉप्टर सेवा शुरू नही कर रही है। लाहौल-स्पीति कांग्रेस कमेटी ने शासन व प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि सरकार एक सप्ताह के भीतर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू नहीं करती है तो उस सूरत में भव्य धरना प्रर्दशन व रैली का आयोजन करेगी।