हिमाचल: राशन डिपो में 70 रुपये किलो प्याज उपलब्ध करवाएगी सरकार

ख़बरें अभी तक। हिमाचल सरकार ने प्याज की आसान छूती कीमतों से जनता को राहत देने के लिए बेशक सरकारी डिपुओं में 70 रुपये किलों के हिसाब से प्याज दिलाने का दावा किया है लेकिन प्रदेश के उपभोक्ताओं को इस घोषणा पर भरोसा नहीं है। ज्यादातर लोगों को हालांकि जयराम सरकार के इस फरमान की जानकरी भी नहीं है। लेकिन बाजारों और मंडियों में सब्जी के साथ प्याज खरीदने की मंशा से पहुंचे लोग केवल प्याज देख कर ही लौटने को मजबूर है।

शिमला सब्जी मंडी में आज भी प्याज़ ने अपने 100 रुपये के स्तर को बरकरार रखा है और लोगों की मुश्किलें ज्यूँ की त्युं बनी हुई है। लोगों ने कहा है कि खाने में प्याज महत्वपूर्ण नहीं लेकिन इसके बिना कैसे कोई खाना बन पाएगा। लेकिन मजबूरी ऐसी है कि न खरीद सकतें है ना ही इसके बिना काम चल पा रहा है।

व्यापारियों का भी ये ही कहना है कि पहले जितनी मांग थी उससे आज मांग आधी रह गयी है। लेकिन मजबूरी ये है कि लोग खरीदने की मंशा से आतें है लेकिन केवल देख कर निराश होकर चले जातें है। अभी भी कम से कम एक महीना दाम कम होने की संभावना नहीं है।