कैथल में पानीपत फ़िल्म का विरोध, नारेबाजी कर जिला लघु सचिवालय पहुंचे प्रदर्शनकारी

ख़बरें अभी तक। कैथल: जगह जगह पर पानीपत फ़िल्म का विरोध कर रहे जाट समाज के लोगों द्वारा आज कैथल में भी फ़िल्म का विरोध किया गया और कैथल के जिला लघु सचिवालय में अपनी मांगों का ज्ञापन भी दिया गया। जाट समुदाय के लोगों का कहना है इस इस फ़िल्म में उनके समाज का आदर्श महाराजा सूरजमल के एक सीन को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है। जिसको लेकर जाट समाज ने आपत्ति जताकर विरोध किया है।

उसी के चलते यह विरोध प्रदर्शन सभी जगहों ओर किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री को मांगपत्र सौंपते हुए यह मांग की, कि या तो उस सीन को फ़िल्म में से हटाया जाए या फिर फ़िल्म को बैन किया जाए। वहीं जिला प्रशासन द्वारा कैथल में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सिनेमा घर मे पानीपत फ़िल्म को न चलाए जाने का आदेश दिया गया है।