पांवटा साहिब में प्याज ने लगाया शतक, ₹100 किलो बिक रहा प्याज

ख़बरें अभी तक। पांवटा साहिब में प्याज ने लगाया शतक, प्याज की आसमान छूती कीमतों ने पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल के पोंटा साहिब में भी लोगों की आंखों से आंसू निकाल दिए हैं दरअसल पोंटा साहिब में इन दिनों प्याज ₹100 किलो बिक रहा है। जिस कारण लोगों के रसोई का स्वाद गुम हो गया है लोगों का कहना है कि प्याज ₹100 किलो हो गया है जिस कारण आम लोगों की खरीद से बाहर हो गया है अब लोग प्याज को बहुत ही कम खरीद रहे हैं।

लोगों ने शासन प्रशासन से प्याज की आसमान छूती कीमतों को कम करने की गुहार लगाई है वहीं प्याज बेचने वाले एक दुकानदार ने बताया कि पहले तो वह सब्जी मंडी से पूरा बोरा, 40 या 45 किलो का बोरा, प्याज का लेकर आते थे मगर प्याज के इतना महंगा हो जाने के बाद अब तो वह भी मंडी से मात्र 5 या 6 किलो प्याज लेकर आते हैं और उसमे भी वह खुशी महसूस करते हैं यदि वह 5 किलो प्याज पूरे दिन में बिक जाए तो यह लोग उसमें बड़ी खुशी महसूस करते हैं।