हिमाचल में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 12 और 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में लोगों को एक बार फिर कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम करवट लेने वाला है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में 10 दिसंबर के बाद मौसम खराब रहेगा. प्रदेश के पांच जिलों में 12 और 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू और लाहौल स्पीति में 12 और 13 दिसंबर जबकि मंडी, शिमला और किन्नौर में 13 दिसंबर को भारी बारिश और बर्फबारी के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के कूल्लू जिला व लाहौल स्पिति में आज से मौसम बदल गया है. मौसम के बदलने के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. केलांग का न्यूनतम तापमान -9.9, कल्पा -0.1 और मनाली -1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। भुंतर में 0.9, सुंदरनगर 1.8, चंबा 3.0, मंडी 3.4, पालमपुर 5.0, शिमला 5.1, ऊना 5.2, कांगड़ा 5.4 और कुफरी में 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.