लोकसभा में पेश हुआ नागरिकता संशोधन बिल, पक्ष में पड़े 293 वोट

ख़बरें अभी तक। लोकसभा में बहस के बीच नागरिकता संशोधन विल पेश किया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विल को पेश किया. विपक्ष के विरोध के चलते बिल सीधे तौर पर पेश नहीं हो पाया बल्कि मतदान के जरिए पेश किया गया. नागरिकता संशोधन बिल पेश करने के पक्ष में 293 और विपक्ष में 82 वोट पड़े. जिसके लिए कुल 375 मतदान हुआ. कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने इस बिल को संविधान के खिलाफ बताते हुए इसका विरोध किया. वहीं हाल ही में बीजेपी से अलग हुई शिवसेना ने इस बिल का समर्थन करते हुए कहा कि जिन लोगों को नागरिकता दी जाएगी, उन्हें वोटिंग का अधिकार नहीं मिलना चाहिए.

वहीं विपक्ष के आरोपों पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये बिल किसी भी तरह संविधान और अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है. शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस धर्म के अधार पर देश का विभाजन नहीं करती तो इस बिल जरुरत नहीं पड़ती. वहीं इस कांग्रेस और टीएमसी का कहना है कि ये बिल संविधान और अल्पसंख्यकों के खिलाफ है.