गीता का संदेश देने में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव निभा रहा है सार्थक भूमिका

खबरें अभी तक। विश्व को गीता का संदेश देने में सार्थक भूमिका निभा रहा है अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ,उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने सांस्कृतिक संध्या का किया शुभारम्भ, मुख्यमंत्री मनोहर ने प्रसिद्घ पंजाबी गायक सतिन्द्र सरताज को किया सम्मानित, सतिन्द्र सरताज के गीतों ने बांधा समां, प्रसिद्घ पंजाबी गायक सतिन्द्र सरताज की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए दर्शक, सरताज को सुनने के लिए पंडाल भी छोटा पड़ गया।

गायक सतिन्द्र सरताज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में वाहे गुरु का नाम लेकर अपने कार्यक्रम को शुरु किया।  सतिन्द्र ने अपना सुप्रसिद्घ सुफी गीत साईं वे साईं साडी फरियाद तेरे थाईं. सानू प्यार दी चढ़ीया खुमारियां मेरे पैर ना जमीन ते लगदे, तुम्हें दिल्लगी भूल जाने पड़ेगी, मेरी हीरिये, मेरी हीर ये तेरी खूशबूं नशीली मर जानईये। सज्जन राजी हो जवे बाबुला वे रोला नई पाईदा आदि प्रस्तुत करके सभी दर्शकों की मांग को भी पूरा किया। इस गायक को सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग पांडाल में बैठे थे और उससे ज्यादा पंडाल के बाहर अपने मन पसंद गायक सतिन्द्र सरताज को सुन रहे थे।