उन्नाव रेप पीड़िता ने हारी जिंदगी की जंग, रात 11: 40 पर तोड़ा दम

ख़बरें अभी तक। उन्नाव रेप पीड़िता की शुक्रवार रात 11: 40 पर सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। अस्पताल के बर्न और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. शलभ कुमार ने पीड़िता के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि रात करीब 11:10 पर पीड़िता के हृदय ने काम करना बंद कर दिया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने काफी कोशिश की कि पीड़िता को बचाया जा सके लेकिन पीड़िता की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और 11:40 पर पीड़िता ने दम तोड़ दिया।

मौत की जानकारी पीड़िता की बहन को दे दी गई है। हालांकि 90 प्रतिशत से भी ज्यादा जल चुकी यूपी की इस ‘निर्भया’ ने आखिरी वक्त तक भी हार नहीं मानी थी। गुरुवार रात 9 बजे तक वह होश में थी। जब तक होश में थी कहती रही- मुझे जलाने वालों को छोड़ना मत। फिर नींद में चली गई, डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, वेंटिलेटर पर रखा लेकिन वो नींद से नहीं उठी और फिर दुनिया छोड़ कर चली गई।

सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुनील गुप्ता ने शुक्रवार सुबह 11 बजे बयान जारी कर कहा था कि पीड़िता के बचने के चांस बहुत कम हैं। उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए वेंटीलेटर पर रखा गया था। कहा जा रहा था कमर के नीचे के दो अंदरूनी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। डॉक्टरों को सबसे ज्‍यादा डर संक्रमण फैलने का था हुआ भी वही पीड़िता के शरीर में तेजी से संक्रमण फैला गया जिसे रोका नहीं जा सका।