राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बड़ा बयान, पॉक्सो एक्ट में दया याचिका का प्रावधान हो खत्म

ख़बरें अभी तक । देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रपति ने महिला सुरक्षा को लेकर कहा कि पोस्को एक्ट में दया याचिका नहीं होनी चाहिए. देश में बढ़ रहे बलात्कार के मामलों को लेकर राष्ट्रपति ने यह बयान राजस्थान के सिरोही में एक कार्यक्रम के दौरान कही. राष्ट्रपति ने कहा कि पॉक्सो अधिनियम के तहत दुष्कर्म के दोषियों को दया याचिका दायर करने का अधिकार नहीं होना चाहिए. संसद को दया याचिकाओं की समीक्षा करनी चाहिए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यह बयान उस समय पर आया है जब हैदराबाद गैंगरेप मामले में पुलिस ने आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. इस मामले के बाद निर्भया कांड में भी अब तेजी आ सकती है.