Nokia 2.3 Cairo में हुआ लॉन्च, बजट रेंज में है वाकई बेहद खास फोन

खबरें अभी तक। Nokia 2.3 से जुड़ी कई खबरें हमने आपने पाठकों तक पहुंचाई है। वहीं हाल में हम आपको बता दें कि Nokia 2.3 गुरुवार को Cairo में लॉन्च कर दिया गया है। HMD ग्लोबल की ओर से ये लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Nokia 2.3 को एक कैमरा और इंटरटेनमेंट फोकस्ड फोन बताया है। वहीं इसके रियर में डुअल रियर कैमरा दिया है। साथ ही यहां डेडीकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है।

HMD ग्लोबल ने Nokia 2.3 की कीमत EUR 109 यानि करीब 8,600 रुपये रखी है। नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन को 5,999 रुपये में लिस्ट किया है। अगर बात करें की ग्राहक इसको कब खरीद पाएंगे तो इसकी बिक्री दिसंबर के मिड से ही शुरू हो जाएगी। वहीं अभी भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर जानकारी सामने नही आई है। वहीं अगर बात करें इसके कलर वेरिएंट की तो ग्राहकों को ये स्मार्टफोन चारकोल, सियान ग्रीन और सैंड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।