हरियाणा का Calendar year 2020 हुआ जारी, कर्मचारियों को इस बार मिलेगी ज्यादा छुट्टियां

हरियाणा सरकार ने Calendar year 2020 जारी कर दिया है. इश बार का ये नया साल कर्मचारिओं के लिए छुट्टियों के मामले में खास रहने वाला है। साल 2019 के मुकाबले साल 2020 में सरकारी कर्मचारियों को छुट्टियों पर जाने का ज्यादा मौका मिलेगा। इस साल जहां कई त्योहार शनिवार-रविवार की पड़ने से छुट्टियां खराब हुई थी, वहीं नए साल में ज्यादातर त्योहार शुक्रवार और सोमवार को पड़ रहे हैं। इससे उन्हें कई त्योहारों पर एक साथ तीन-तीन दिन की छुट्टियां मिल सकेंगी। साल के 366 दिन में सरकारी कर्मचारी सिर्फ 242 दिन काम करेंगे। उन्हें बिना कोई अतिरिक्त छुट्टी लिए 124 दिनों का अवकाश मिल सकेगा।

इस प्रकार रहेंगी छुट्टियां

2 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जयंती, 30 जनवरी को बसंत पंचमी/ सर छोटू राम जयंती, 21 फरवरी को महाशिवरात्रि, 10 मार्च को होली, 23 मार्च को शहीदी दिवस/भगत सिंह राजगुरू और सुखदेव शहीदी दिवस, 2 अप्रैल को रामनवमी, 6 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बी आर अम्बेडकर जयंती, 25 मई को ईद-उल-फितर / महाराणा प्रताप जयंती, 5 जून को संत कबीर जयंती, 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस, 3 अगस्त को रक्षा बंधन, 12 अगस्त को जन्माष्टमी, 23 सितंबर को शहीदी दिवस/हरियाणा वार हीरोज शहीदी दिवस, 2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती, 30 नवंबर को गुरू नानक जयंती, 25 दिसंबर को क्रिसमस का अवकाश शामिल है।