हिमाचल के दुर्गम इलाकों और स्नो बांड क्षेत्रों में BSNL अपनी सेवाएं करेगा प्रदान

ख़बरें अभी तक: दिसंबर माह की शुरूआत में सभी निजी कंपनियों ने अपनी प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरों में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि कर उपभोक्ताओं को झटका दे दिया है। हालांकि बीएसएनएल प्रबंधन का दावा है कि वह अब भी ग्राहकों को सस्ती दरों में कॉलिंग व डाटा सुविधा प्रदान कर रहा है। इस संबंध में बीएसएनएल मंडी क्षेत्र के महाप्रबंधक डीएन कात्यायन ने साफ किया है कि बीएसएनएल द्वारा मोबाइल कॉल व डाटा दरों में वृद्धि का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने मंडी, कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति क्षेत्र में बीएसएनएल उपभोक्तओं को सस्ती व बेहतर दूरसंचार सेवाएं मुहैया करवाने की वचन बद्धता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल 144 रूपये में 28 दिन के लिए 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और किसी भी नेटवर्क पर असीमित फ्री वाइस कॉलिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है।

जबकि निजी कंपनियों द्वारा 2 जीबी डाटा प्रतिदिन और किसी भी नेटवर्क पर सीमिति फ्री कॉलिंग के लिए 249, 250, 299 रूपये तक किए जा रहे हैं। इस प्रकार से निजी मोबाइल कंपनियों की मासिक दरें बीएसएनएल की मासिक दरों से 73 प्रतिशत तक महंगी हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं को हर प्रकार की सस्ती दरों पर सुचारू सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। महाप्रबंधक ने बताया कि हिमाचल के दुर्गम इलाकों व स्नो बांड क्षेत्रों में बीएसएनएल अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। बीएसएनएल के आकर्षक एवं किफायती प्लान लेने के लिए बीएसएनएल में अपना पोर्ट इन करवाने के लिए बीएसएनएल के किसी भी ग्राहक केंद्र या कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।