भारी बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए हुआ बंद

ख़बरें अभी तक। रोहतांग दर्रा जिसे लाहौल-स्पीति का प्रवेश द्वार कहा जाता है, वह गत दिनों हुए भारी बर्फबारी के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बन्द हो गया है। जिस कारण लाहौल-स्पीति के लोगों का सड़क मार्ग से शेष देश दुनिया से सर्म्पक कट गया हैं। ऐसे में लाहौल-स्पीति के लोगों को देश दुनिया से जोड़ने का सर्दियों के दौरान एक मात्र विकल्प शीतकालीन हेलीकाप्टर सेवा हैं। वहीं आज से केलांग,उदयपुर समेत लाहौल-स्पीति के 11 हेलीपेडों व अस्थाई बुकिंग कार्यालय केलांग में बुकिंग शुरू हो गई है।

हालांकि इस हवाई सेवा में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाती है जो आपातकालीन परिस्थिति से गुजर रहे होते हैं। वहीं उपायुक्त कार्यालय केलांग में अब तक 35 लोगों ने कुल्लू जाने के लिए हेलीकाप्टर में सीट की बुकिंग शुरू कर दी है। उपमण्डल अधिकारी नागरिक अमर नेगी ने बताया कि ढाई साल तक के बच्चे का किराया निशुल्क,ढाई से नौ साल तक के बच्चे का आधा, मरीज का आधा तथा सामान्य व्यक्ति को 1500 रूपयें किराया निर्धारित किया है।