हाईकोर्ट के आदेशों पर नाहन में फिर अवैध कब्जे हटाने का अभियान शुरु, शहर में धारा 144 लागू

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों पर आज नाहन शहर में एक बार फिर अवैध कब्जे हटाने का अभियान शुरू हो गया है। जिला दंडाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर में धारा 144 को भी लागू कर दिया है। दरअसल हाईकोर्ट के आदेशों को अमलीजामा पहनाने के लिए नगर परिषद द्वारा चौथे चरण में करीब 50 अवैध कब्जे हटाये जाने हैं। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के तहत आज चौथे चरण में कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

उन्होंने कहा कि आज पूरे दिन में लगभग 20 कब्जों को हटाने का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। ठाकुर ने कहा कि इस चरण में अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल के साथ 160 नगर पालिका के कर्मचारी नियुक्त किये गए है। उन्होंने बताया कि इस चरण में चंडीगढ़ से स्पेशल कटर टीम को भी बुलाया गया है ताकि अवैध कब्जों को हटाने का कार्य तेजी से किया जा सके। उन्होंने कहा कि दी गई समय अवधि के दौरान जिन्होंने भी अपने अवैध कब्जे स्वंय नहीं हटाए है उन्हें आने वाले समय में हटा दिया जाएगा।