हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पर ईडी की बड़ी कार्रवाई,फार्म हाउस के बाहर चिपकाए नोटिस

ख़बरें अभी तक । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने आज ओम प्रकाश चौटाला के सिरसा स्थित तेजा खेड़ा फार्म हाउस पर छापा मारा. बताया जा रहा है कि सुबह से दोपहर 2 बजे तक ईडी ने फार्म हाउस पर अपनी कार्रवाई जारी रखी. इस दौरान किसी को भी फार्म हाउस से बाहर नहीं जाने दिया. ईडी की कार्रवाई के चलते एक किलोमीटर के एरिया में सीआरपीएफ भी तैनात की गई थी. इस कार्रवाई के बाद ईडी ने फार्म हाउस के बाहर एक नोटिस चिपका दिया. प्रवर्तन निदेशालय ने तेजा खेड़ा फार्म हाउस की 198 कनाल 15 मरला अचल संपत्ति को अटैच किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत ये कार्रवाई की है.बता दें कि जेबीटी भर्ती मामले में ओम प्रकाश चौटाला 10 साल की जेल काट रहे है. वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. इस मामले में चौटाला 7 साल की जेल काट चुके है.