सफेद चादर से लकदक हुआ हिमाचल, भारी संख्या में मनाली पहुंच रहे है सैलानी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में पिछले पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद पर्यटक मौसम का खूब आनंद उठा रहे है. हिमाचल के मनाली में इन दिनों सैलानियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सैलानी सोलंगनाला सहित अन्य पर्यटन स्थलों में पहुंच रहे हैं. हिमाचल में पर्यटकों के आने से पर्यटन कारोबार में भी इजाफा हो रहा है. मनाली, लाहौल स्पिति सहित कई क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है. हालांकि, अभी दर्रा सैलानियों के लिए बंद है, इसके बावजूद कोठी, गुलाबा, सोलंगनाला और फातरू में भारी संख्या में सैलानी बर्फ को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में अभी मौसम साफ रहने वाला है जिसके चलते बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी पहाड़ो पर गिरी बर्फ का लुत्फ उठा सकते है.