भारतीय महिला मुक्केबाज नीरज फोगाट डोप टेस्ट में फेल, अस्थायी तौर पर निलंबित

ख़बरें अभी तक। टोक्यो ओलंपिक के संभावितों में से भारतीय महिला मुक्केबाज नीरज फोगाट डोप टेस्ट में फेल हो गई हैं। जिसके कारण नीरज को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया। इसी के चलते अब अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता नीरज फोगाट लीग मैचों के साथ-साथ नेपाल में होने वाले विश्व चैंपियनशीप में भी भाग नहीं ले पाएंगी। टेस्ट फेल आने पर जहां नीरज फोगाट काफी निराश हैं और इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया है। बता दें कि 25 वर्षीय महिला बाक्सर नीरज फौगाट पिछले करीब 17 सालों से बॉक्सिंग खेल रही हैं।  चरखी दादरी के गांव झिंझर की रहने वाली नीरज फोगाट को प्रदर्शन बेहतर करने वाली दवा लिगांड्रोल और अन्य एनाबालिक स्टेरायड के सेवन का दोषी पाया गया। अस्थायी निलंबन के चलते नीरज अब 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग नहीं ले सकेंगी।