सीएम जयराम ठाकुर का ऐलान, प्रदेश में भरे जाएंगे कांस्टेबलों के एक हजार पद

ख़बरें अभी तक । हिमाचल पुलिस के स्थापना दिवस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कई बड़े ऐलान किए है. शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में 1 हजार पुलिस कॉन्सटेबल के पद भरे जाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दी जाएगी. रिज मैदान पर कार्यक्रम की शुरूआत के बाद सीएम ने परेड की सलामी ली. इस मौके पर सीएम के साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की मेयर कुसुम सदरेट, उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर मौजूद रहे. सीएम ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश पुलिस को आधुनिक तकनिक के साथ लैस किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रदेश में शांतिपूर्ण तथा सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. प्रदेश पुलिस जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है व प्रदेश को अपनी मूल्यावान सेवाएं प्रदान कर रही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य है, जिसने आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को लागू किया है.