बारमुला में सेना को मिला आतंकियों का नक्शा, जंगल में 5 आतंकी छिपे होने की आशंका

ख़बरें अभी तक । बारामुला जिले में सेना को आतंकियों का एक नक्शा मिला है. बताया जा रहा है कि यह नक्शा सेना को ध्वस्त किए गए आतंकी ठिकाने से मिला है. सेना को मिला यह नक्शा आतंकियों के घुसपैठ के रास्ते से जुड़ा हुआ है. नक्शे में राफियाबाद के काजीनार इलाके से घुसपैठ करने के रास्ते का जिक्र है.इस नक्शे के मिलने के बाद सेना ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है. बता दें कि सुरक्षाबलों ने इससे पहले डालरी जंगल क्षेत्र से आतंकी ठिकाने से दो एके 47 राइफल, आरपीजी-तीन, एके 47 की 2000 गोलियां, तीन वायरलेस सेट, व अन्य सामान बरामद किए थे. सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी की जंगल में पांच आतंकी रूके हुए है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपना सर्च अभियान शुरू किया, लेकिन सुरक्षाबलों के आतंकियों के ठिकाने पर पहुंचने से पहले भाग निकले. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों को अभियान जारी है.