कुमारी सैलजा के खनन को लेकर दिए गए बयान पर मूलचंद शर्मा का पलटवार

खबरें अभी तक। हरियाणा में सरकार गठन के बाद से बयानबाजी का दौर जारी है. इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें सैलजा ने आरोप लगाया था कि 6500सौ करोड़ रूपये का खनन घोटाला हुआ है. इसी बयान को लेकर अब मूलचंद शर्मा ने हमला बोला और कहा कि सैलजा के पास पता नहीं कौन से आंकड़ें है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आंकड़ों को उठा लिया होगा. मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस के कई नेताओं पर खनन घोटाले को लेकर मुकदमें दर्ज हैं..

वहीं उन्होंने बताया कि खनन के जरिए सरकार को चूना लगाने वाले लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है. उनकी प्रॉपर्टी अटैच करने की भी हिदायत दी गई हैं. कैबिनेट मंत्री ने साफ किया है कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े को बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, ताकि प्रदेश के हर नागरिक को बसों की सेवा मिल सके.

बरहाल, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने तो कुमारी सैलजा के आंकड़ों को साफ तौर से नकार दिया है, और साफ कर दिया है कि सरकार को चूना लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.