फिर एक्शन में दिखे खेल मंत्री, दो प्रशिक्षकों को किया सस्पेंड

गृह मंत्री अनिल विज के बाद अब खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह भी एक्शन मोड़ में दिख रहे हैं। सरकारी विभागों में लापरवाह अधिकारियों को सुधारने के लिए मंत्री का दौरा जारी है।

जहां उन्होंने शाहाबाद में हॉकी नर्सरी और हैंडबाल सेंटर का निरीक्षण किया। यहां दो प्रशिक्षकों के गैरहाजिर मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं इन प्रशिक्षकों से आगामी सात दिन में गैरहाजिरी का जवाब मांगा है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

खेलमंत्री संदीप सिंह ने शाहाबाद में रामप्रसाद डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही हॉकी नर्सरी और सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रहे हैंडबाल सेंटर का औचक निरीक्षण किया था।

निरीक्षण के दौरान दोनों प्रशिक्षक बिना किसी छुट्टी के गैर हाजिर पाए गए। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए खेलमंत्री ने दोनों प्रशिक्षकों को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश दिए और डीएसओ को आदेश दिए कि दोनों प्रशिक्षकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।