जयराम ठाकुर प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक कार में सफर करने वाले देश के पहले सीएम

खबरें अभी तक। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार से इलेक्ट्रिक कार से सफर कर रहें है। सीएम प्रदूषण मुक्त इस इलेक्ट्रिक कार में ओकवर से सचिवालय तक सफर करते देखे जा सकतें है। जयराम ठाकुर देश के पहले सीएम है जो प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक कर का इस्तेमाल कर रहे है और सरकार का इरादा है कि सचिवालय में इस तरह के वाहन शुरू किए जाएं, जो वायु और ध्वनि प्रदूषण मुक्त होने के साथ किफायती भी हों।

इस कार की खासियत है कि एक बार चार्ज करने के बाद ये 450 किलोमीटर का सफर पूरा कर सकतें है। सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर इस तरह के प्रदूषण मुक्त वाहन शुरू करने और विचार कर रही है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या भी बढ़ा रही है। हिमाचल को केंद्र सरकार ने भी 100 नई इलेक्ट्रिक ,बसें खरीदने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी है। इन बसों को शिमला के अलावा कांगड़ा, हमीरपुर और नाहन सहित प्रदेश के बाकी हिस्सों में भी चलाया जाएगा। राजधानी शिमला में पहले से इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही है। इसके अलावा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली के मढ़ी में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा।