लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद कबायली क्षेत्र में मौसम हुआ साफ

खबरें अभी तक। कबाईली जिला लाहौल-स्पीति में पिछले चार दिनों से हो रही हिमपात पर विराम लग गया हैँ. मौसम साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन शीत लहर का दौर जारी हैँ। रात का तापमान माईनस चार से छह डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच चुका हैँ. जिससे लोगों को अपने नियमित कार्य निपटाने में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा हैँ. बहारहाल मौसम साफ होने से आने वाले दिनों में तापमान में सुधार की उम्मीद की जा रही हैँ.

लाहौल घाटी में पल पल बदल रहा है. मौसम का मिजाज,सुबह साफ होने के बाबजूद एकाएक बादलों ने आसमान को घेर लिया है, जिसके चलते रोहतांग दर्रा,बारालाचा,कोकसर,सिस्सू,योचे समेत उॅचे इलाकों में हिमपात शुरू हो गया हैं, जबकि नीचले इलाकों में भी हिमपात होने पूरे आसार बन रहे हैँ.

हिमपात को देखते हुयें बस प्रबंधन केलांग ने घाटी के भीतर चलने वाले समस्त रूटों को फिलहाल स्थगित कर दिया हैँ. समूचा इलाका प्रचण्ड ठण्ड की चपेट में गया हैँ.