SP,DSP को अब लिखनी होगी डायरी, सीएम, डिप्टी सीएम कभी भी कर सकते चैक

भाजपा की मंथन बैठकों में आए फीडबैक के बाद सरकार ने राज्य के सभी डीसी और एसपी को डेली डायरी लिखने के निर्देश दिए हैं। डायरी इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बंसीलाल अपने राज में अधिकारियों से लिखवाया करते थे

बता दें कि कुछ समय के लिए पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने भी यह काम कराया। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रहें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी अपनी सरकार के पहले कार्यकाल में दो से तीन साल तक अफसरों से डायरी लिखवाई, लेकिन तब यह काम डीसी या एसपी नहीं बल्कि जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी  करते थे।

बता दें कि डीसी और एसपी को इस डायरी रोज लिखनी होगी कि दिनभर में क्या क्या काम किया, कितनी बैठकें ली. वहीं इस डायरी को सीएम और डिप्टी सीएम कभी भी चैक कर सकते है.