JJP बनी हरियाणा की स्थाई मान्यता वाली पार्टी, चाबी ही रहेगा निशान

सरकार में भागीदार पार्टी JJP को स्थाई तौर पर मान्यता मिल गई है. मान्यता के लिए जेजेपी को 6% वोट लेने थे और 2 सीटें जीतनी थी लेकिन जेजेपी ने इससे ढाई गुणा वोट और पांच गुणा सीटें जीती हैं।

गठन के एक साल में ही सत्ता में जगह बनाई है और मान्यता हासिल की है. बता दें कि अब जजपा का चुनाव चिन्ह् चाबी स्थाई हो गया  है।