इंद्राणी मुखर्जी को सीबीआई कोर्ट ने दो दिन की रिमांड पर भेजा

खबरें अभी तक। शीना बोरा हत्याकांड के मामले में जेल की सजा काट रही इंद्राणी मुखर्जी को सोमवार को आईएनएक्स मीडिया केस में विशेष सीबीआई कोर्ट के सामने पेश किया गया। विशेष सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को इंद्राणी मुखर्जी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी को दो दिन की रिमांड पर भेजा है।

आपको बता दें कि आईएनएक्स मीडिया मनी लांड्रिंग केस में कांग्रेस पार्टी के नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के साथ-साथ आईएनएक्स मीडिया के पूर्व निदेशक पीटर और इंद्राणी मुखर्जी भी आरोपी हैं।सीबीआई के मुताबिक आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ एफआईपीबी की शर्तों के उल्लंघन करते हुए कर चोरी के एक मामले को रफा-दफा कराने के लिए कार्ती चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया से रिश्वत ली थी।