कॉमन मिनिमम प्रोग्राम’ की समिति के अध्यक्ष अनिल विज की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक

खबरें अभी तक। हरियाणा के गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के ‘कॉमन मिनिमम प्रोग्राम’ समिति के अध्यक्ष अनिल विज की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। इसमें दोनों पार्टियों के घोषणा पत्रों पर विचार किया गया।

हरियाणा के गृहमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के ‘कॉमन मिनिमम प्रोग्राम’ समिति के अध्यक्ष अनिल विज की अध्यक्षता में वीरवार को चण्डीगढ में  पहली बैठक हुई।   उन्होंने  बताया कि अधिकारियों को दोनों पार्टियों के घोषणा पत्रों में किए गए वायदों का आर्थिक एवं कानूनी पहलुओं पर मंथन एवं मूल्यांकन करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए 15 दिनों बाद दोबारा समिति की बैठक होगी।उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के अनेक वायदे मिलते-जुलते हैं, जिनमें से अनेक वायदों को लागू करना भी शुरू कर दिया है।इनमें शराब के ठेकों को गांव से बाहर करना तथा एचटेट परीक्षा संबंधी वायदे लागू कर दिए गए हैं।गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नशे के कारोबार को हरियाणा की धरती से समाप्त करने के लिए राज्य में ‘ऑपरेशन प्रहार’ चल रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। इसके चलते राज्य में नशे के कारोबार को खत्म किया जाएगा।