साध्वी प्रज्ञा के बयान पर भड़की कांग्रेस, शिमला में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

खबरें अभी तक। महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोड़से को संसद में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर द्वारा देशभक्त बताने पर युवा कांग्रेस आग बबूला हो गई है। हिमाचल में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़को पर उतर आए है। वीरवार को शिमला में युवा कांग्रेस ने कार्ट रोड़ में धरना प्रदर्शन किया और साध्वी प्रज्ञा का पुतला भी फूंका। युवा कांग्रेस ने पीएम मोदी से साध्वी प्रज्ञा की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की है।

हिमाचल युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि जिस तरफ से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा लोकतंत्र के मंदिर में आपत्तिजनक बयान दिया है जो किसी को अच्छा नही लगा है। जिस महान नेता ने देश को आजाद करवाया और जिसकी हत्या गोडसे ने की उस हत्यारे को लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर प्रज्ञा ने उन्हें देशभगत करार दिया है। इस बयान का पीएम मोदी निंदा तो कर रहे है लेकिन उन पर कोई कारवाई नही की है।  इससे पहले भी प्रज्ञा इस तरह के बयान दे चुकी है और उन्हें रक्षा मंत्रालय की कमेटी का सदस्य भी बनाया गया। ऐसे सांसद को जो लोकतंत्र के मंदिर में बैठकर राष्ट्रपिता के हत्यारे को देश भगत बताती रही है उन्हें संसद में बैठने का कोई हक नही है। उन्हें सांसद की सदस्यता से बर्खास्त करना चाहिए है वहीं अगर पीएम मोदी द्वारा कोई कार्यवाई नही की जाती है तो युवा कांग्रेस सड़को पर उतर कर उग्र आंदोलन करेगी।